Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के द्वारा पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय में दिन के 11:00 बजे शहीद सुनील महतो की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही दिन के 12:00 दिशुम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन के मौके पर एमजीएम हॉस्पिटल में मरीज के बीच फल वितरण किया गया एवं शाम 4:00 बजे वृद्ध आश्रम में गुरु जी के जन्मदिन पर केक काटा गया तथा वृद्धाओं के बीच मिठाई वितरण की गई । वहीं शाम 6:00 बजे गुरु जी के जन्मदिन के मौके पर जिला संपर्क कार्यालय में शिक्षा मंत्री सह झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने केक काटकर गुरु जी का जन्मदिन मनाया और जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने गुरु जी की लंबी उम्र की कामना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मोहन कर्मकार , पूर्व सांसद सुमन महतो ,पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ,शेख बदरुद्दीन ,प्रमोद लाल ,बीर सिंह सुरेन ,शागेन पूर्ति ,अरुण प्रसाद ,लालटु महतो, फैयाज खान ,अरुण सिंह राजा ,कमलजीत कौर गिल ,गणेश प्रसाद ,निसार हुसैन उर्फ डोंगर ,कृष्णा गुप्ता,पप्पू यादव ,कृष्ण कामत, फतेह चंद्र टुडू ,संदीप चक्रवर्ती ,नानटु सरकार ,रानू मंडल ,अवतार सिंह सिंधु , झरनापाल ,सविता दास ,सविता सिंह ,दुर्गा बोपाई ,बलजीत कौर ,रानी सिंह ,रजनी दास, पिंटू लाल ,गोपाल महतो ,खुदु उरांव ,केके शर्मा ,अजय रजक ,विनोद दे ,रेहान अंसारी, तथा गुरमीत सिंह उपस्थित थे। वहीं झामुमो नेता गणेश प्रसाद ने गुरुजी शिबू सोरेन को केंद्र सरकार से भारत रत्न अवार्ड देने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment