Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. साकची में दी हेमरे रेस्टोरेंट नामक होटल का सांसद व विधायक ने किया उद्घाटन, MP and MLA inaugurated a hotel named The Hemre Restaurant in Sakchi


Jamshedpur (Nagendra) । कालीमाटी रोड, साकची स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नव निर्मित रेस्टोरेंट होटल का उद्‌घाटन स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो एवं जदयू विधायक सरयू राय तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर विधि विधान पूर्वक किया । उद्घाटन के मौके पर दी हेमरे रेस्टोरेंट होटल के प्रबंध निदेशक सरदार रणवीर सिंह खनुजा ने कहा कि शहर के हृदय स्थल साकची में स्थित इस होटल में सभी आयमुनिक सुविधाओं से लेश 43 कमरे है , जिसमें सुपीरियर, क्लब एवं सीट्स रूम को काफी आरामदेह बनाया गया है। 


इसके अतिरिक्त होटल में अलग-अलग अवसर के हिसाब से बैंक्वेट हॉल उपलब्ध है । इस होटल में छोटे से छोटे कार्यक्रम से लेकर किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम किये जा सकते है। पुनः श्री खनुजा ने कहा कि होटल में रेस्टोरेंट की साईंज-सज्जा इस तरह की गयी है जो ग्राहकों को मंत्र मुग्ध कर देगा। मल्टी कुशन फाईन डायनिंग हरिद्रा रेस्टोरेंट में एक साथ लगभग 150 लोगों की बैठने की सुविधा है। साथ ही कैफे / रस जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले कॉफी (बु) एवं बेकरी प्रोडक्ट्र‌ उपलब्ध होंगे। रेस्टोरेंट में सभी प्रशिक्षित एवं अनुभवी शेफ मौजूद हैं जो बेहतरीन, उच्च गुणवत्ता वाले ग्राहकों की मन पसंद व्यंजन परोसने में सक्षम है। शीघ्र ही अत्याधुनिक जिम एवं वेलनेश सेंटर भी शुभारम्भ हो जायेगा। होटल में बेहतरीन साफ-सफाई के अलावा वेले बेसमेंट पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। 



उक्त उद्‌घाटन के अवसर पर शहर के नामचीन अतिथियों ने होटल के साज-सज्जा एवं उपलब्ध बेहतरीन सुविधाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर के बीचो बीच इस तरह के होटल का खुलना शहरवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा। उद्‌घाटन के मौके पर होटल के प्रोपराइटर अमरप्रीत सिंह काले , सरदार रणबीर सिंह खनुजा , सरदार जसराज सिंह खनुजा, निखिल कुमार सिंह, अमित मोहंती एवं रवि कुमार सहित काफी संख्या में गण मान्य लोग गवाह बने ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template