Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. नेता जी हमारे आदर्श हैं : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता , Netaji is our ideal: Former minister Banna Gupta


Jamshedpur (Nagendra) । नेताजी विचार मंच कदमा के द्वारा कदमा बस स्टैंड के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 128 वें जन्मजयंती का आयोजन किया गया। इस अवशर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी हमारे आदर्श हैं, उनके राष्ट्र प्रेम और समर्पण की भावना अपने आप में अनूठा है। अदम्य साहस वाले नेता जी जो देश के सच्चे सपूत थे एैसे महापुरुष की गाथा और इतिहास सुनकर प्रत्येक भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है और हम गौर्वांवित महसूस करते हैं और नेता जी के प्रति आदर भाव से सर झुक जाता है।



इनकी जीवनी राष्ट्र के प्रति समर्पित होने एवं राष्ट्र के उन्नति-तरक्की के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने को प्रेरित करता है। नेताजी न केवल एक नाम है बल्कि एक विचार है, विचारधारा है एवं एक संदेश है कि आज हम सभी को अपने राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहिए।" तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूँगा " का नारा देने वाले नेताजी ने इस नारे के मध्यम से देश को यह संदेश दिया है कि हमें देश हित के लिए अपना सबकुछ त्यागने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए। नेताजी त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति है और आज भी उनकी विचारधारा प्रासंगिक है। इस अवशर पर नेताजी विचार मंच के अध्यक्ष भोलानाथ गोस्वामी, सचिव एवं सभा का संचालन कर रहे मनोज झा, बबुआ झा, ईश्वर सिंह, प्रभात ठाकुर, कैलाश रजक, संजय तिवारी, एस एम भट्टाचार्जी, एस डी पतरासी, अचिंतो राय, शंकर सिन्हा, बाबूजी राव, माजिद अख़्तर, जे सी मोहंती, दिनेश पोद्दार, छोटू, जितेंद्र सिंह, राजेश प्रसाद, बिशू , दिनेश अग्रवाल, रोशन सिंह, बापी साहू, सोंटी रजक, राजकुमार दास, परमजीत सिंह पम्मो, गोपाल यादव, कृपाल सिंह, सुरेंद्र रजक, अमित प्रसाद, नेपाली भाई, संजीव झा, राजेश रजक, जयप्रकाश साहू, अरुण वर्मा, मनोज भगत, राजू दास, किट्टू पाजी, धन्नू महतो, शिवा, आयून राय, रवि दुबे उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template