Jamshedpur (Nagendra) । सिविल डिफेंस कार्यालय बिष्टुपुर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धालभूम एसडीओ सह नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर के उप नियंत्रक शताब्दी मजुमदार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अरुण कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन दया शंकर मिश्रा, प्रधान लिपिक सुरेश प्रसाद सहित काफी संख्या में सिविल डिफेंस के वार्डेन व स्वयंसेवक गण उपस्थित थे। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती मजुमदार ने अपने संबोधन में सिविल डिफेंस के कार्य को और अधिक बेहतर करने पर बल दिया और जो कुछ भी आंशिक समस्याएं विकास में बाधक हैं उसे शीघ्र दूर करने की बात कही।
साथ ही स्वयं सेवक बल की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान निस्वार्थ भाव से बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों स्वयं सेवकों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर मान बढ़ाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि एसडीओ शताब्दी मजुमदार को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सिविल डिफेंस कार्यालय में स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
सिविल डिफेंस कार्यालय में ध्वजारोहन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन द्वारा गोपाल मैदान में आयोजित 76वां गणतंत्र दिवस समारोह में सिविल डिफेंस की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी एक आकर्षक झांकी निकाली गई , जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने और द्वितीय स्थान पाने पर समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन के हाथों ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment