Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय का तीन दिवसीय कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न , Three day program of Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya concluded successfully


Jamshedpur (Nagendra) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस- ए  रिट्रीट सेंटर जो कि झारखंड का पहला रिट्रीट सेंटर है का उद्घाटन समारोह के लिए 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । जिसका आरंभ पहले दिन 25 जनवरी 2025 को प्रातः कालीन भवन के उद्घाटन से किया गया और दूसरे दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडातोलन के माध्यम से की गई। वहीं तीसरा सत्र शिव शक्ति समर्पण समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत 27 जनवरी 2025 को XLRI ऑडिटोरियम सर्किट हाउस में सायं 4:00 बजे से लेकर संध्या 7:00 बजे तक की गई। 


कार्यक्रम का आरंभ यूनिवर्सल पीस पैलेस ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर मरीन ड्राइव में प्रातः काल 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक समर्पण होने वाली बहनों के परिवार वालों को बैच देखकर मिलन मनाया गया और सौगात दी गई। वहीं शाम 4:00 से 7:00 तक अलौकिक समर्पण समारोह का कार्यक्रम  XLRI ऑडिटोरियम में रखा गया । इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सभी भाई-बहन पधारे थे और उनके लिए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था। मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक हरीश मोयल जी द्वारा संगीत संध्या का कार्यक्रम एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच पर बहनों का आगमन गीतों के माध्यम से हुआ। दुल्हन की तरह सजी हुई सभी बहनें बहुत सुंदर आकर्षित लग रही थी। शिव सजन से मिलने के लिए बेकरार इन बहनों ने वहां पर अपने शिव साजन के साथ सात फेरे लेकर उनको वरमाला पहनाई । यह दृश्य अत्यंत ही मनमोहक और आलोकिक व अति सुंदर लग रहा था। ना तो देखा था नहीं सोचा था कि इस प्रकार कभी समर्पण हो सकता है । 


जीवन की सच्चाई को व्यक्त करता हुआ यह समर्पण बहनों द्वारा हुआ। विवाह का सच्चा अर्थ क्या है त्याग, तपस्या, समर्पण इस समारोह से सीखने को मिला है । दादियों एवं अतिथियों का मंच पर पदार्पण होने के बाद उनका स्वागत तिलक, चुनरी, पगड़ी, गुलदस्ता द्वारा संजू बहन (इंचार्ज पदमा सेवा केंद्र)  के माध्यम से किया गया। वहां उपस्थित सभी भाई-बहनों का स्वागत करते हुए दादियों की वरदानी दृष्टि उन्हें प्राप्त हुई। भ्राता हरीश मोयल जी द्वारा समर्पण गीत प्रस्तुत किए गए। स्वागत भाषण आदरणीय अंजू दीदी जी (इंचार्ज ब्रह्मा कुमारीज कोल्हान प्रमंडल) द्वारा दिया गया। आदरणीय शीलू दीदी जी (सीनियर राजयोगा टीचर माउंट आबू) ने अपने आशीर्वचनों से सबको भरपूर किया। इसके बाद सृजनी, अंजली , अंकिता की टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वर्णमाला की विधि गीतों के माध्यम से पूर्ण हुई उसके बाद परम आदरणीय राजयोगिनी रानी दीदी जी (मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र बिहार एवं झारखंड) के मुख कमल से आशीर्वचन प्राप्त हुए। समर्पण का क्या उद्देश्य है इसका स्पष्टीकरण बी.के कंचन बहन (इंचार्ज बेगूसराय सेवा केंद्र) द्वारा किया गया। बी.के भानु भाई जी (गायक माउंट आबू) और बी.के हरीश मोयल जी (मुंबई के प्रसिद्ध गायक) द्वारा मेरी प्यारी बहनिया गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आदरणीय अनीता दीदी जी (मुख्य संचालिका भागलपुर सेवा केंद्र) द्वारा बहनों को आशीर्वचन दिए गए। 



यज्ञ के प्रति बहनों की समर्पण की रीति को आगे बढ़ते हुए मर्यादाओं का पालन करने की प्रतिज्ञा लक्ष्मी बहन (मुख्य संचालिका टाटीसिल्वा रांची सेवा केंद्र) द्वारा करवाई गई । बहनों को समर्पित करने के लिए पहले उनके परिवार वालों ने स्वयं प्रतिज्ञा की कि वह अपनी इच्छा से इन्हें समर्पित कर रहे हैं फिर बहनों द्वारा प्रतिज्ञा करवाई गई।इसके बाद सत्यम शिवम सुंदरम गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस समारोह के अति विशिष्ट अतिथियों में विनीता शाह (अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष) श्री चंद मिश्रा (मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज बिजनेस मैनेजर),  पूर्वी घोष (समाज सेविका), तारू बाला कमानी (जैन समाज की सचिव) द्वारा शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अलौकिक समर्पण समारोह में मंच का संचालन बी.के भानु भाई जी, बी.के कंचन बहन जी द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template