Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दीन बंधु ट्रस्ट के प्रयास से स्टेट लेवल महिला किसान सशक्तिकरण कार्यशाला में पूर्वीसिंहभूम से कई किसान हुए शामिल, With the efforts of Deen Bandhu Trust, many farmers from East Singhbhum participated in the State Level Women Farmer Empowerment Workshop.


Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम बंगाल के पुरूलिया शहर स्थित रवींद्र भवन ऑडिटोरियम में उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित स्टेट लेवल महिला किसान सशक्तिकरण कार्यशाला में दीन बंधु ट्रस्ट के अथक प्रयास से कई किसान भाग लिए। सभी किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती और महासचिव नागेन्द्र कुमार के नेतृव में पुरुलिया पहुंचे और उक्त कार्यक्रम में झारखंड से काफी संख्या में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। वहीं दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती और महासचिव नागेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम आटी पुआल मशरूम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी डॉक्टर अमरेश महतो के शौजन्य से संपन्न किया गया।  


उन्होंने बताया कि महिला किसान सशक्तिकरण को लेकर उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि ICAR / CTCRI ,भारत सरकार के डायरेक्टर , डॉक्टर जी बैजू उपस्थित थे। वहीं विशिष्ठ अतिथियों में मुख्य रूप से आईआईटी खड़गपुर (ABIF) के CEO मनु प्रेम रैना , भुवनेश्वर ICAR / CTCRI के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एम नडुंचेझियान, सुभाष यूनिवर्सिटी के अधिकारी अशीष कुमार महतो एवं पुरुलिया जिले के प्रशासनिक अधिकारी चंचल भगत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच पर पहुंचने से पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत ऑडिटोरियम कैंपस में महिला किसानो द्वारा पारंपरिक तरीके से चंदन का टीका लगाकर एवं पुष्प वारिश कर किया गया। 


वहीं मंच पर आयोजक (कंपनी) की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर अमरेश महतो ने किया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉक्टर जी बैजू ने अपने संबोधन में कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर अमरेश महतो की नई खोज महिला किसानो की तकदीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि आटी पुआल मशरूम, कसाबा, स्वीट पोटैटो और सीआर धान 310 की खेती कर कोई भी किसान कम समय , कम मेहनत और कम खर्च में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। 


उन्होंने बेहतर ढंग से खेती करने वाले पांच किसान को अपने विभाग से पुरस्कृत करने की बात कही और 30 महिला किसान उद्यमी को पांच दिन का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण भी सरकारी स्तर पर दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं CEO मनु प्रेम रैना और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एम नडुंचेजियान ने कहा कि मशरूम, स्वीट पोटैटो और कसावा का डिमांड भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में है। इसका प्रोडक्ट शुगर , गैस्ट्रिक एवं कैंसर के लिए राम बाण औषधि भी है। उन्होंने बंगाल के साथ साथ झारखंड के किसानों को भी इस उन्नत तकनीक से खेती करने का अवसर प्रदान किया और कहा कि किसानों को उत्पादन करने के साथ प्रोसेसिंग में भी दक्ष बनाया जाएगा , ताकि मार्केटिंग करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। 



इसमें विभाग की ओर से किसानों को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग मिलेगा। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी किसान डेलीगेट्स को प्रमाण पत्र भी देने की घोषणा किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी महिला किसान की टीम द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , जिसका अतिथि समेत सभी आगंतुकों ने खूब आनंद उठाया। राज्य स्तरीय इस सेमिनार में जमशेदपुर से भाग लेने वाले किसानों में ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती एवं महासचिव नागेन्द्र कुमार के साथ मुख्य रूप से सुनीता पोयडा, रूबी गोराई, शिव शंकर महतो , अरुण रजक , भरत महतो , नंदा रजक , शशिकांत, प्रियंका ,राधा, आशा, पूनम , अंजू , साहिल तांडी समेत अन्य उपस्थित थे। 



वहीं डॉक्टर अमरेश महतो ने बताया कि मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉक्टर जी बैजू , बुधवार को पुरुलिया , अयोध्या हिल्स, छोला गौड़ा आदि जगहों में भ्रमण किए और कृषि स्थल का निरीक्षण कर किसान से रु व रु होकर काफी खुश दिखे। श्री महतो ने बताया कि गुरुवार को सुबह के समय कंपनी के बंदोवान स्थित कार्यालय का भी भ्रमण करेंगे। उसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template