Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. मुंबई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में 2.54 करोड़ का सोना व हीरे जब्त, 03 लोगों को किया गिरफ्तार, Gold and diamonds worth Rs 2.54 crore seized in two separate cases at Mumbai Airport, 03 people arrested,


Upgrade Jharkhand News. सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने बीती रात मुम्बई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में 2.465 किलोग्राम वजन का सोना और 248.65 कैरेट वजन का हीरा जब्त किया है। जब्त की गयीं वस्तुओं का कुल अनुमानित मूल्य 2.54 करोड़ रुपये है। इन मामलों में कस्टम की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों की छानबीन जारी है।



कस्टम सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कस्टम टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बीती रात मुम्बई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। इसी जानकारी के आधार पर कस्टम टीम ने बैंकॉक से आने वाले दो यात्रियों को रोका। गहन तलाशी में पता चला कि दोनों यात्रियों के शरीर के अन्दर 24 कैरेट सोना छिपा हुआ था, जिसका वजन कुल 2.465 किलोग्राम था। इसे जब्त कर लिया गया। जब्त सोने की कीमत 1.80 करोड़ रुपये आंकी गयी है।



इसी तरह कस्टम टीम ने एक यात्री को रोका, जो मुम्बई से दुबई जा रहा था। जांच करने पर यात्री के शरीर के गुदा में छिपाये गये 5.20 लाख रुपये मूल्य के 21.70 कैरेट के कटे और पॉलिश किये हीरे मिले। साथ ही, उसके पास 69.69 लाख रुपये मूल्य के 226.95 कैरेट वजन के कटे और पॉलिश किये गये प्राकृतिक ढीले हीरे भी मिले। हीरों की कुल कीमत 74.90 लाख रुपये आंकी गयी। इसे कस्टम ने जब्त कर लिया और उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों मामलों की छानबीन जारी है।



 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template