Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. फिल्म 'अगथिया' गेम और दूसरा सिंगल हुआ लॉन्च, 31 जनवरी को पैन इंडिया होगी रिलीज़ , Film 'Agathiya' game and second single launched, to be released pan India on 31 January


  • अगथिया की थीम के अनुसार तमिल सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक रोमांचक गेम लांच 

Mumbai (Chirag)  फ़ैंटेसी, हॉरर और इमोशंस से भरी सुपरस्टार  जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म "अगथिया" को तमिल सिनेमा में मील का पत्थर बनाने के लिए प्रोड्यूसर ने दो इनोवेटिव प्रमोशनल एक्टिविटी पर कार्य किया हैं  इसके अंतर्गत बहुप्रतीक्षित अगथिया गेम और फ़िल्म का दूसरा सिंगल, "एन इनिया पोन निलावे" का लांच करके दर्शकों को फ़िल्म के रिलीज होने से पहले ही फ़िल्म के साथ एंगेज कर रहे हैं । साउथ सिनेमा और पैन इंडिया रिलीज़ के इस सुनहरे दौर में साउथ की एक शानदार फिल्म "अगथिया" 31 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार है।



फ़िल्म अगथिया की थीम के अनुसार तमिल सिनेमा के इतिहास में पहली बार, फिल्म के किरदारों और कहानी पर आधारित एक गेम रचित किया गया है। इस काल्पनिक रोमांचक गेम में अगथिया के एंजेल्स और शैतानों को फीचर किया गया है, जो सभी उम्र के खिलाड़ियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह गेम खिलाड़ियों को इस अनूठी फिल्म की दुनिया में ले जाने और इसके किरदारों से गहराई से जुड़ने का मौका देगा।



फ़िल्म के निर्माता और इस गेम के रचियता अनीस अर्जुन देव का कहना है कि, "इस गेम को आसान रखते हुए डिज़ाइन किया गया है ताकि पहली बार खेलने वाले भी इसका आनंद ले सकें। जीवा और अर्जुन के चरित्रों को एंजल्स के रूप में और एडवर्ड और उनके साथियों को डेविल्स के रूप में पेश किया गया है। यह गेम युवा दर्शकों को खूब अच्छा लगेगा और साथ ही फिल्म की अनूठी कहानी के बारे में दर्शकों में उत्सुकता जगाएगा।" फिल्म अगथिया के मुख्य अभिनेता जीवा का कहना है कि "खुद को एक गेम का हिस्सा बनते देखना एक अद्भुत अनुभव है। बेशक यह पहल युवा दर्शकों को "अगथिया" से परिचित कराएगी, जिससे फिल्म के बारे में उनकी जिज्ञासा  बढ़ेगी।"



वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री राशि खन्ना ने बताया "इस अनोखे गेम का लांच फिल्म को प्रमोट करने का एक नया तरीका है। खेल के माध्यम से यंगस्टर्स और जेन जेड तक पहुंचकर, हम इस फ़िल्म के प्रति लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं। मैं इतनी नई चीज का हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा रोमांचित हूं।"इस भव्य कार्यक्रम में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के दूसरे सिंगल को लॉन्च करके दर्शकों को दुगनी खुशी दी है। यह गीत बहुत खास है, क्योंकि यह लिजेंड्री इलियाराजा द्वारा रचित है। क्लासिक गीत एन इनिया पोन निलावे को किसी और ने नहीं बल्कि लिटिल उस्ताद युवान शंकर राजा ने खूबसूरती से रिक्रिएट किया है। युवान शंकर राजा का कहना है कि “जब निर्देशक पा. विजय ने मुझसे इस खास गीत के लिए संपर्क किया, तो मैंने उनसे कहा कि मेरे दिमाग में पहले से ही एक बेहतरीन ट्रैक है- एन इनिया पोन निलावे। उनका उत्साह देखने लायक था क्योंकि उन्होंने मुझे गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। मूल रूप से महान के.जे. येसुदास द्वारा गाए गए इस नए वर्जन को उनके बेटे विजय येसुदास और प्रिया जर्सिन ने खूबसूरती से गाया है। हमने कुछ ऐसे म्यूजिशियन के साथ भी काम किया है जिन्होंने ओरिजिनल गीत के लिए भी काम किया था। यह एक मास्टरपीस के लिए हमारा ट्रिब्यूट है जो मेरे दिल में एक खास स्थान रखता है।मुझे विश्वास है कि मेरे पिता के संगीत की तरह ही यह गीत अपना जादू दिखाएगा। यह सिर्फ़ एक गाना नहीं है बल्कि यह संगीत का उत्सव है जो समय से परे है और पीढ़ियों को जोड़ता है।"




निर्देशक पा. विजय का कहना है कि, "यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। इलियाराजा सर की मास्टरपीस के साथ  युवान की आधुनिक शैली में पिरोने तक, यह गीत इस पोंगल पर दर्शकों के लिए एक बढ़िया तोहफ़ा है।"वेल्स फ़िल्म इंटरनेशनल के चेयरमैन और  निर्माता डॉ. इशारी के. गणेश ने बताया "अग़थिया “ बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसमें हर पहलू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिज़ाइन किया गया है। जब पहली बार मेरे  प्रोजेक्ट पार्टनर और दोस्त, अनीश अर्जुन देव, ने फ़िल्म की थीम पर आधारित यह अनोखा  गेम बनाने का आइडिया दिया, तब मैंने तुरंत अपनी स्वीकृति दे दी। दर्शकों को और अधिक खुश करने के लिए, विशेष रूप से पोंगल के त्यौहार के दौरान, हमने बेहतरीन गीत “एन इनिया पोन निलावे” को रिलीज़ करने का भी फैसला किया, जिसे नई पीढ़ी के लिए फिर से तैयार किया गया है। मैं अगथिया के माध्यम से इस असाधारण संगीत को संभव बनाने के लिए इलियाराजा सर और युवान शंकर राजा का शुक्रिया अदा करता हूँ।”



इस फ़िल्म का निर्माण वेल्स फिल्म इंटरनेशनल और वैम इंडिया द्वारा किया गया है, फ़िल्म के टीज़र, पहला  सिंगल, गेम और दूसरे सिंगल ने दर्शकों के बीच काफ़ी उत्साह पैदा कर दिया है। 31 जनवरी, 2025 को फ़िल्म दक्षिण भाषा के साथ ही अगथिया हिंदी भाषा में भी पूरे देश में रिलीज़ होगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template