- कहां है 'मर्ज़ी चा मालिक' का ऑडियो? फैंस ने की "देवा" के इस सॉन्ग रिलीज की डिमांड
Mumbai (Chirag) देवा के मोस्ट अवेटेड गाने "मर्ज़ी चा मालिक" का इंतज़ार अब फैंस के बीच क्रेज़ बन चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी एक्साइटमेंट और फ्रस्ट्रेशन दोनों ज़ाहिर कर रहे हैं, क्योंकि इस ट्रैक का फुल वर्जन अब तक रिलीज नहीं हुआ है। मराठी रैप स्टाइल में बना ये गाना हर पोस्टर और टीज़र में बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर सुना गया है, और इतनी बार सुनने के बाद ये फैंस का फेवरेट बन चुका है। लेकिन असली दिक्कत ये है कि अब तक किसी ने इसे पूरा सुना ही नहीं है।
No comments:
Post a Comment