Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र जाड़ियावन ( सामानपुर ) में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने मतदाता शपथ एवं मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस , भारत के सभी नागरिकों को अपने अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।
मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है आपके द्वारा किए गए हर मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा लोकतंत्र की मजबूती से हमारा भारत सशक्त बनेगा इसलिए मतदान अवश्य ही करना चाहिए। इस अवसर पर पीएलवी साधन महतो, चाँदमनी सिंह, उर्मिला सिंह, बिमला सिंह, गुलाबी माँझी, मालती वाला सिंह, अलका महतो इत्यादि ग्रामीण उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment