Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में दो दिवसीय ऑनलाइन इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आरंभ 5.0 का आयोजन किया गया ।विदित हो कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमें शहर के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। पहले दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र दीप प्रज्वलित कर और स्वागत गीत गाकर किया गया। शिक्षक अजय यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने स्वागत भाषण दिया। अपनी शुभकामना देते हुए सचिव गौरव बचन महोदय ने कहा कि आरंभ 5.0 हमारे कॉलेज का एक अद्वितीय और अभिनव प्रयोग है और यह प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है।
पहले दिन की प्रतियोगिता में सुर का आगाज , हँसी का पिटारा और फेसबुक रील बनाने पर आधारित प्रतियोगिता "संजोये कुछ लम्हे" का आयोजन किया गया। पहले दिन के निर्णायक थे संगीत शिक्षक सुमन मुखर्जी और प्रोफेसर नितिश कुमार दास। दूसरे दिन की प्रतियोगिता शिक्षक अजय यादव के द्वारा ईश्वर वंदना के साथ आरंभ किया गया। आज नृत्य आधारित "ताल से ताल मिला" और "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" ये दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में कत्थक नृत्यांगना स्निग्धा डे और सुप्रसिद्ध चित्रकार सीतेन्द्र रंजन सिंह ऑनलाइन जुड़े थे।
कार्यक्रम के दौरान संचालन किया - लेक्चरर रश्मि लुगून, लेक्चरर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई, असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी और लेक्चरर संदीप सिंह।संजोए कुछ लम्हे के निर्णायक थी डाॅ सुमनलता और डाॅ सतीश चंद्र। इस दो दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉक्टर दिनेश, आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर गंगा भोला, लेक्चरर सूरज कुमार और सहयोगी मुकेश मिश्रा का योगदान रहा ।
परिणाम इस प्रकार रहे - सुर का आगाज एकल गान प्रतियोगिता - प्रथम स्थान - तनुश्री साहा, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, द्वितीय स्थान - रचित भारद्वाज एलबीएसएम, तृतीय स्थान - इशिका डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन.
हँसी का पिटारा प्रतियोगिता - प्रथम स्थान - प्रमोद महाराणा रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, द्वितीय स्थान - विकास भगत रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तृतीया स्थान - रविशंकर पांडे डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
संजोये कुछ लम्हे प्रतियोगिता - प्रथम स्थान - किरण कुमारी मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान - विवेक दोराईबुरू रंभा काॅलेज ऑफ एजुकेशन, तृतीया स्थान - नीतीश कुमार रंभा काॅलेज ऑफ एजुकेशन
ताल से ताल मिला एकल नृत्य प्रतियोगिता - प्रथम स्थान-स्पृहा - डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, द्वितीय स्थान - वंदना वैशाली श्रीनाथ विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान-सुमेधान दत्ता डीबीएमएस कॉलेज,
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता - प्रथम स्थान - किरण प्रधान मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान - लिपिका कुमारी जे के एम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कामर्स, घाटशिला, तृतीय स्थान - ज्योति कुमारी डी बी एम एस काॅलेज ऑफ एजुकेशन.
No comments:
Post a Comment