Upgrade Jharkhand News. झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार पार्टी के केन्द्रीय महाधिवेशन के पूर्व जिला स्तर पर पार्टी के सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक संचालन करने तथा सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का गठन/पुनर्गठन करने के उपरांत प्रखंड/नगर समितियों के गठन/पुनर्गठन करने के सांगठनिक टास्क को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने के लिए सरायकेला खरसावॉ जिला संयोजक प्रमुख डॉ शुभेन्दु महतो जी के नेतृत्व में जिला संयोजक मंडली ने कमर कस लिया है।
इसी कड़ी में 25 जनवरी 2025 को परिसदन भवन, सरायकेला में जिला संयोजक प्रमुख डॉ शुभेन्दु महतो के अध्यक्षता में जिला संयोजक मंडली का महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान को संचालित करने तथा आगामी 45 दिनों के अन्दर जिला के सभी पंचायत/वार्ड समितियों का गठन/पुनर्गठन करने के उपरांत प्रखंड/नगर समितियों का गठन करने की कार्ययोजना को पूर्ण रूप देने के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में एक लाख लोगों को सदस्य दिलाने का संकल्प लिया गया। केंद्रीय समिति के आदेशानुसार पार्टी के सदस्यता अभियान एवं पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कमेटी के पुर्नगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी स्तरीय नेता के साथ एक जुट होकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अगले महीने तक सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रखंड, नगर और पंचायत समितियों का गठन भी किया जाएगा। सभी संयोजक मण्डली सदस्य बूथ स्तर तक जाएंगे और नए सदस्य जोड़ने का काम करेंगे। प्रखण्ड/नगर में भी जिला के तर्ज पर संयोजक मंडली गठित करने का निर्णय लिया गया है जो प्रखंड प्रभारी के मार्गदर्शन में सांगठनिक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
आगामी 28 फरवरी 2025 तक जिला के सभी पंचायत/वार्ड में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 06 फरवरी 2025 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक सभी पंचायत/वार्ड समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तदुपरान्त 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक प्रखंड/नगर का सम्मेलन सम्पन्न किया जाएगा। पार्टी संगठन में किसी भी पद के लिए सक्रिय कार्यकर्ता बनना अनिवार्य होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए संयोजक प्रमुख डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा समर्पण, सक्रियता, योग्यता और क्षमतानुसार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित जिम्मेदारी दिया जाएगा।
बैठक में जिला संयोजक मंडली के सदस्य गुरुचरण किस्कु, चारु चाँद किस्कु, गणेश चौधरी, गणेश महली, सुधीर महतो, कृष्णा बास्के, सुधीर महतो(दुगनी), बिरेंद्र प्रधान, दसमत मार्डी, भुगलू सोरेन, श्रीमती रानी हेम्ब्रंम, शंभु आचार्य, श्रीमती सोनामुनी देवी, भुण्डा बेसरा, भोला महंती, श्रीमती सुशीला तांती, अमृत महतो, अक्षय मंडल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment