Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मिस साउथ प्वाइंट स्कूल दामिनी शर्मा और मिस्टर साउथ प्वाइंट स्कूल श्रीकांत रजक को नवाजा गया, Miss South Point School Damini Sharma and Mr. South Point School Shrikant Rajak were awarded.


Jamshedpur Nagendra) । साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा के प्रांगण में 12 वीं कक्षा के लिए विदाई समारोह और 10 वीं कक्षा के विधार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर छात्र - छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना और नवमी की छात्रा श्रेया चंद ने सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर 12वीं के विद्यार्थियों के स्वागत में  नवमी के विधार्थियों ने मनभावन गीत और नृत्य कर सबका मन मोह लिया।  तत्पश्चात बच्चों द्वारा कई तरह के गेम भी कराएं गए। चैयरमेन  सर ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चितरूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है। 



आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपयोग किस प्रकार करना है। आपकी सफलता शिक्षक की सफलता होती है । अगर आप अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो अवश्य ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। चेयरमैन सर ने सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मिस साउथ प्वाइंट दामिनी शर्मा और मिस्टर साउथ प्वाइंट श्रीकांत रजक को नवाजा गया। इसके साथ ही मिस इंटेलेक्चुअल अंकिता महतो,मिस गेमर, रीया दास, मिस क्रिएटिव श्रेया कुमारी  ,मिस डिसिप्लिन सुहानी दास ,मिस फ्लाइंग गर्ल नमिता महतो को खिताब से नवाजा गया।



विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संदेश देते कहा कि अपने-अपने विषयों की आप पूरी तल्लिनता से अध्ययन कीजिए। बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे और अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करें। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तनिषा यास्मीन और छात्र प्रियांशु कुम्भकार ने किया। मौके पर सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं मौजूद थे। अंत में विद्यालय की शिक्षिका सुनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template