Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. प्राइम वीडियो पर लौट रहा है तमिल ओरिजनल क्राइम थ्रिलर "सुजहल – द वोर्टेक्स" का नया सीजन, 28 फरवरी को होगा प्रीमियर!, The new season of Tamil original crime thriller "Sujhal – The Vortex" is returning on Prime Video, to premiere on 28th February!


प्राइम वीडियो पर तमिल ओरिजनल क्राइम थ्रिलर "सुजहल – द वोर्टेक्स" सीजन 2 की रिलीज डेट फाइनल, 28 फरवरी से होगा ग्लोबल प्रीमियर!

Mumbai (Chirag) भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की कि उसकी क्रिटिकली अक्लेम्ड क्राइम थ्रिलर 'सुजहल – द  वोर्टेक्स' का दूसरा सीजन 28 फरवरी को प्रीमियर होगा। यह अवॉर्ड-विनिंग सीरीज इस बार तमिलनाडु के कालिपटनम नाम के काल्पनिक गांव में होने वाले अष्टकाली उत्सव के बैकड्रॉप में सेट की गई है।



 वॉलवाचर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह सीरीज पुष्कर और गायत्री द्वारा लिखी और क्रिएट की गई है, जबकि डायरेक्शन की कमान ब्रम्हा और सरजुन केएम ने संभाली है। इस बार सीरीज में एक जबरदस्त एंसेंबल कास्ट देखने को मिलेगी। कथिर और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनीषा ब्लेसी, संयुक्ता विश्वनाथन, श्रीशा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रीनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नाम्बियार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा, मंजिमा मोहन और कायल चंद्रन भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे, जो सीरीज में एक अलग ही ट्विस्ट जोड़ देंगे।



 इस बार कहानी वहां से आगे बढ़ेगी, जहां पहले सीजन का जबरदस्त क्लाइमैक्स खत्म हुआ था। नंदिनी (ऐश्वर्या राजेश) जेल में अपने अनिश्चित भविष्य की ओर देख रही है, जबकि सक्कराई (कथिर) एक रहस्यमयी गांव पहुंचता है, जिसका अतीत खौफनाक रहस्यों से भरा है। लेकिन तभी एक अचानक हुई हत्या पूरे गांव और वहां के लोगों पर एक काली छाया की तरह फैल जाती है। इस बार कहानी और भी ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। यह सीजन आपको एक ऐसी गहरी रहस्यमयी दुनिया में ले जाएगा, जहां पारिवारिक रिश्ते, प्यार, त्याग, ईमानदारी, बदला और डर की भावनाएं आपस में उलझी हुई हैं। कालिपट्टनम गांव में एक रहस्यमयी मौत के साथ ही पूरी कहानी नए मोड़ लेती है। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि गांव के सामाजिक ताने-बाने को हिलाने वाला सच है, जो छिपे हुए राज और दरारों को उजागर कर देगा। यह सीजन सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि इंसानी दिमाग की उलझनों, आत्मसंघर्ष और आपसी टकराव की गहरी परतें खोलता है। कहानी आपको ऐसे रहस्यों और झूठ की दुनिया में ले जाती है, जहां हर मोड़ पर अनदेखे ट्विस्ट और चौंकाने वाले खुलासे आपका इंतजार कर रहे हैं।



प्राइम वीडियो के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा, "हमारा लक्ष्य हमेशा ऐसी प्रामाणिक और दिलचस्प कहानियां बनाना है, जो हर तरह के दर्शकों से जुड़ सकें। ‘सुजहल – द  वोर्टेक्स’ का पहला सीजन इस बात का सबूत है कि लोकल कहानियां भी ग्लोबल स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं। इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली है।” उन्होंने आगे कहा, "इस दमदार सीरीज का दूसरा सीजन लाने को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। वॉलवाचर फिल्म्स के साथ हमारी यह साझेदारी काफी सफल रही है और अब हम इसे और आगे ले जा रहे हैं। पुष्कर और गायत्री अपने काम में माहिर हैं, खासतौर पर थ्रिलर-मिस्ट्री कहानियों को गहराई और सांस्कृतिक बारीकियों के साथ बुनने में। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार भी दर्शकों को यह सीरीज उतना ही पसंद आएगी, जितना पहला सीजन आया था।”



वॉलवाचर फिल्म्स के बैनर तले इस सीरीज के लेखक, क्रिएटर्स और प्रोड्यूसर्स पुष्कर और गायत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सुजहल – द  वोर्टेक्स के पहले सीजन को मिली जबरदस्त सराहना और फिर हमारी दूसरी सीरीज वधंधी – द फेबल ऑफ वेलोनी को भी दर्शकों और आलोचकों ने खूब पसंद किया। यह इस बात का प्रमाण है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने दमदार और प्रभावशाली कहानियों को एक बड़ा मंच दिया है, जो अब क्षेत्र और भाषा की सीमाओं से परे जाकर दर्शकों तक पहुंच रही हैं।" उन्होंने आगे कहा "हमने इस बार कहानी को और भी बड़ा और जबरदस्त बनाया है। सुजहल – द  वोर्टेक्स की दुनिया अब और गहरी, रहस्यमयी और रोमांचक हो गई है। इस बार मामला एक खौफनाक अपराध से जुड़ा है, जो एक काल्पनिक गांव और वहां के भव्य अष्टकाली महोत्सव से ताल्लुक रखता है। ब्रम्हा और सरजुन की शानदार डायरेक्शन में कथिर, ऐश्वर्या, लाल और बाकी एक्टर्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, जिससे सीरीज में जान आ गई है। 



नए और पुराने कलाकारों के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ यह शो एक दमदार लोकल स्टोरी पेश करेगा, जो हर दर्शक को जोड़कर रखेगा। हम प्राइम वीडियो के साथ फिर से काम करके काफी खुश हैं। वो ना सिर्फ क्रिएटर्स को पूरा सपोर्ट देते हैं, बल्कि उनकी कहानियों को बड़े पैमाने पर दिखाने का मौका भी देते हैं। उनकी बदौलत हमारी स्टोरीज़ सिर्फ लोकल नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल तक पहुंचती हैं। इसी के साथ, हम इस फ्रैंचाइज़ी को और बड़ा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"यह मच अवेटेड सीरीज 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध होगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.