Jamshedpur (Nagendra) । स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड ग्रुप (यूआईएल/यूएई) द्वारा शनिवार को रामदास भट्टा बिष्टुपुर, नंबर 3 में सुबह 10:30 बजे से मेडिकल हेल्थ चेकअप और आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैम्प में निम्न प्रकार के बीमारियों का जांच किया गया: --------
1) बॉडी (बीएमआई) की जांच की गई
2) हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
3) बीपी और शुगर लेवल की जांच की गई।
4) आँख की जाँच की गई है।
इसे सफल बनाने के लिए ऑर्किड मेडिकल टीम का विशेष आभार रहा। हेल्थ कैम्प में सभी यूनाइटेड सदस्य मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से किशन सोंथालिया ,ए.के. लाल, अरविंद कुमार, रितेश सोंथालिया, शशि भूषण तिवारी ,सुश्री प्रियंका पांडा , सुनील कुमार, रंजीत सिंह ,सुश्री ऋषि कुमारी , बदायनाथ, शिवम ,सुश्री स्नेहा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment