Jamshedpur (Nagendra) । ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने आज टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (टीएसएसईजेडएल) द्वारा विकसित गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क (जीआईपी) में पाँच नई औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह कार्यक्रम ओडिशा के गंजाम ज़िले में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि, टीएसएसईजेडएल के अधिकारी और जीआईपी में पहले से कार्यरत उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “गंजाम ने औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। बेहतर आधारभूत संरचना, प्रमुख बंदरगाह की उपस्थिति और कुशल मानव संसाधन के कारण निवेशक इस ज़िले में अपने उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा कि, “ग्रीन हाइड्रोजन, रसायन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में हो रहे निवेश के साथ, गंजाम औद्योगिक क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित करने जा रहा है।
”इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें श्री बिभूति भूषण जेना, वाणिज्य एवं परिवहन, इस्पात एवं खनन मंत्री, ओडिशा सरकार; श्री गोकुलानंद मलिक, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, ओडिशा सरकार; श्री संपद चंद्र स्वैन, उद्योग एवं कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री, ओडिशा सरकार; और टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मणिकांत नायक शामिल थे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनमें शामिल हैं :
एचएचपी फाइव (हायजेनको): ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया उत्पादन, निवेश राशि 4,000 करोड़ ।
ओसिओर एनर्जी: ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया उत्पादन, निवेश राशि 7,200 करोड़।
सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज़: सोलर सेल एवं मॉड्यूल निर्माण, निवेश राशि 3,000 करोड़।
वर्ल्ड ग्रीन एनर्जी: सोलर सेल एवं मॉड्यूल निर्माण, निवेश राशि 2,500 करोड़।
सुपरफॉर्म केमिस्ट्रीज (यूपीएल): विशेष रसायनों का निर्माण, निवेश राशि4,001 करोड़।
टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (टीएसएसईजेडएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर मणिकांत नायक ने कहा कि, “इन पाँच परियोजनाओं की आधारशिला गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क के विकास में एक महत्वपूर्ण चरण है। यह जीआईपी में विकसित किए गए अनुकूल औद्योगिक वातावरण को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और दीर्घकालिक निवेश को प्रोत्साहित करना है। हमारी टीम की निरंतर मेहनत, उद्योग जगत के साथ मजबूत साझेदारी और ओडिशा सरकार का निरंतर सहयोग इस उपलब्धि में अहम रहा है। मैं ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री का उनकी बहुमूल्य उपस्थिति और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। हम जीआईपी को एक बहु-क्षेत्रीय औद्योगिक केंद्र के रूप में आगे बढ़ाने और राज्य में औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क में निर्मित ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया का उपयोग मुख्य रूप से निर्यात के लिए किया जाएगा। इस विस्तार के साथ जीआईपी में ग्रीन हाइड्रोजन/अमोनिया उद्योगों की कुल संख्या चार हो गई है, जिससे यह देश के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन हब्स में से एक के रूप में स्थापित हो गया है। सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण क्षेत्र में, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज़ 4.80 गीगावॉट की एकीकृत सेल और 4.00 गीगावॉट की मॉड्यूल निर्माण सुविधा स्थापित करने जा रही है, जबकि वर्ल्ड ग्रीन एनर्जी 2.00 गीगावॉट की सेल और 1.20 गीगावॉट की मॉड्यूल निर्माण इकाई विकसित करेगी।
No comments:
Post a Comment