Jamshedpur (Nagendra) । सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जमशेदपुर की “संभव” संस्था द्वारा आज अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह के पूज्य पिताजी, स्वर्गीय गिरिराज सिंह की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम में एक सादगीपूर्ण एवं भावनात्मक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवास कर रही 28 वरिष्ठ महिलाओं को ससम्मान पौष्टिक भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें हैंड टॉवल, नारियल तेल, साबुन, शैम्पू जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुएँ तथा ताजे फल एवं मिठाइयाँ वितरित की गईं।
इस सेवा आयोजन में श्रीमती सारिका सिंह के परिवारजन - उनकी माता, बहन एवं भांजे-भांजियाँ भी श्रद्धा एवं सेवा भाव से सम्मिलित हुए और अपने हांथों से सामग्री का वितरण किया। “संभव” संस्था का यह प्रयास न केवल सेवा भावना का उदाहरण था, बल्कि स्वर्गीय गिरिराज सिंह की पुण्य स्मृति को समर्पित एक भावभीनी श्रद्धांजलि भी थी। संस्था की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्गों के जीवन में संवेदना, सम्मान और सहयोग पहुँचाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment