Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र साहिस ने आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव , आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव और राष्ट्रीय सुढी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कृतिवास मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें धमकी देनेवाले की अविलम्ब गिरफ्तारी की माँग की है। झारखण्ड की वर्तमान विधि व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र साहिस ने कहा कि यह झारखण्ड की विडंबना ही कही जायेगी कि यहाँ न तो पत्रकार सुरक्षित है और ना ही सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता ही निडर होकर अपना काम कर सकते हैं। कृतिवास मंडल की धमकी की मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जनसूचना पदाधिकारी पोटका प्रखण्ड कार्यालय से आरटीआई मांगने से जुड़ा है और यह जनहित से जुड़ा मामला है।
इसलिये इस मामले की जाँच पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अविलम्ब करते हुए दोषी तत्वों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिये. साथ ही इस बात की भी जाँच होनी चाहिये कि इस मामले में पोटका प्रखण्ड कार्यालय के किसी पदाधिकारी या कर्मचारी की संलिप्ता तो नहीं है. पूर्व मंत्री श्री सहिस ने कहा कि कृतिवास मंडल की जान-माल की सुरक्षा प्रदान करने के लिये अबतक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है और इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगना अधिकार है न कि कोई ग़लत काम है और कृतिवास मंडल आम जनमानस के हक एवं अधिकार के लिये निरंतर संघर्ष करते रहे हैं और लोकतंत्र में आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को किसी भी धमकी से दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि श्री मंडल अपने नियमित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान क्षेत्र का भ्रमण भी करते रहते हैं इसलिये उनकी सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित राज्य सरकार को की जानी चाहिये।
No comments:
Post a Comment