Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा बाजार स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में गुवा सेल में वाहन चालकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक किया। बैठक के दौरान वाहन चालकों ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि चालकों को न्यूनतम मजदूरी से वंचित किया जा रहा है। साथ ही चालकों को मिलने वाले विभिन्न सुविधाओं सेबी वंचित रखा ज रहा है। इस पर झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने चालकों को आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्द चालकों की समस्याओं को लेकर सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास की जाएगी। साथ ही चालकों को मिलने वाली सुविधा ऑन को लेकर विस्तार से सेल पर बंधन के साथ चर्चा कर मांग की जाएगी।
इस दौरान बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लालमोहन महतो, महामंत्री हेमराज सोनार, प्रकाश राउत,चालकों में राजकुमार बोसा, राजेश गोच्छाईत, धीरू साहू, अर्जुन गोस्वामी, योगेंद्र करुवा, आशीष दास, चंद्रशेखर सामंत, सुनील भेंगरा, दिनेश केरकेट्टा, सुमित कंडीयर,अभनेजर टेटे सहित काफी संख्या में चालक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment