Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai सिनेमैजिक एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज "हैंड टिल डेथ" का ट्रेलर लॉन्च Trailer launch of Cinemagic Entertainment's web series "Hand Till Death"

 


Mumbai (Anil Bedag) सिनेमैजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज "हैंड टिल डेथ" का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस थ्रिलर कॉमेडी सीरीज के निर्माता रोहित चौधरी, सना खान और जुनैद सिद्दीकी हैं। इसके लेखक निर्देशक संतोष पंचाल हैं। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रदीप चौधरी, अतुल परब हैं। ट्रेलर लांच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में निर्माता रोहित चौधरी ने बताया कि वेब सीरीज "हैंड टिल डेथ" की शूटिंग का अनुभव नए कलाकारों के साथ अच्छा रहा. शूटिंग से पहले कई दिनों का एक्टिंग वर्कशाप किया गया था जिससे लाभ मिला और बेहतर ढंग से शूटिंग हो गई। प्रोड्यूसर सना खान ने कहा कि सिनेमैजिक एंटरटेनमेंट पिछले कई वर्षों से काम कर रहा है। हम फिल्म, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, मॉडलिंग, कास्टिंग और प्रोडक्शन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और नई प्रतिभाओं को अवसर दे रहे हैं।

निर्माता जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि इस सीरीज में बच्चों ने भी एक्टिंग की है। यहां कुछ बच्चों के पैरेंट्स भी आए थे जो बहुत उत्साहित नजर आए। सीरीज की कुछ शूटिंग क्रोमा मे भी की गयी है। इस ओरिजिनल सीरीज में बारिश का एक गाना भी है जो दर्शकों को एंटरटेन करेगा। यह सीरीज बहुत जल्द एपिसोड के रूप में सिने मैजिक एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज की जाएगी। इससे पहले सिने मैजिक एंटरटेनमेंट ने एक और वेब सीरीज "विनाश" का निर्माण किया था जो काफी पॉपुलर रही।



इसके लेखक निर्देशक संतोष पंचाल ने कहा कि नए कलाकारों को स्क्रिप्ट के अनुसार तैयार करना काफी चैलेंज भरा काम था लेकिन वर्कशॉप के द्वारा यह सम्भव हो पाया। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रदीप चौधरी भी इस वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होने कहा कि सिनेमैजिक एंटरटेनमेंट मे क्वालिटी से कभी समझौता नहीं किया जाता। हम फॅमिली प्रोजेक्ट्स बनाते हैं। यह सीरीज भी पारिवारिक है।
एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अतुल परब ने कहा कि वेब सीरीज "हैंड टिल डेथ" की शूटिंग का बहुत अच्छा अनुभव रहा। बेशक इसमे नए एक्टर्स हैं मगर आपको नहीं लगेगा कि फ्रेश चेहरे हैं।  बाल कलाकारों ने भी बहुत आत्मविश्वास के साथ काम किया है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template