Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai शिवा'स की सिल्वर जुबली ओपनिंग पर मधुर भंडारकर-इहाना ढिल्लों का जलवा Madhur Bhandarkar-Ihana Dhillon shine at the silver jubilee opening of Shiva's

 


Mumbai (Anil Bedag)  शिवा'स सैलून की मुम्बई में सिल्वर जुबली कंप्लीट हो गई है। मायानगरी मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में आज शिवा'स के 25वें फैमिली सैलून का उद्घाटन हुआ जहां मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर थे। अभिनेत्री इहाना ढिल्लों, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी,अशोक धामंकर सहित इस लांच के अवसर पर कई बॉलीवुड हस्तियां स्पेशल गेस्ट्स के रूप में पहुंची। चांदनी बार और पेज थ्री जैसी फ़िल्मों के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस 25वीं ब्रांच की ओपनिंग की। हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम भंडारी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया।


डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इस लांच के अवसर पर कहा कि शिवा को मैं अपना भाई और दोस्त मानता हूं। मुंबई में इस 25वें सैलून की ओपनिंग पर मैं उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूं। वह बड़ी मेहनत और लगन से अपना कार्य कर रहे हैं। हमारी कामना है कि जल्द ही इसके 50 सैलून खुल जाए और हम गोल्डन जुबली मनाएं। हम तो चाहेंगे कि मुम्बई के अलावा पूरे देश में उनके सैलून खुलें। मैं उन के लगभग हर सैलून के उद्घाटन पर आता हूं। मैं दरअसल उनके लिए लकी चार्म भी हूं और इस ब्रांड का अन-ऑफिशियल एंबेसडर भी हूं।"

हिंदी सिनेमा के साथ साथ पंजाबी सिनेमा में भी सक्रिय अभिनेत्री इहाना ढिल्लों ने शिवा'स के 25वें फैमिली सैलून की ओपनिंग पर शिवा को ढेरों शुभकामनाएं दीं। योगेश लखानी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। शिवाराम भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।


उल्लेखनीय है कि मुंबई से सटे ठाणे में एक छोटी सी नाई की दुकान से शुरुआत करने वाले शिवा आज अपने ब्रांड शिवा'स नाम के तहत 25 सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला के मालिक हैं। जिनकी जिंदगी काफी प्रेरणादायक है। उन पर लिखी गई किताब "स्टाइलिंग ऑन द टॉप" शिवा के अनोखे सफर, उनके संघर्षों और फिर आज तक की यात्रा को बयान करती है। शहर भर में फैले शिवा के सैलून में बॉलीवुड हस्तियों और कॉरपोरेट जगत के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template