Guwa (Sandeep Gupta) गुवा अयस्क खान के अंतर्गत आने वाले सभी 18 सीएसआर गांवों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएसआर विभाग द्वारा विशेष पहल की गई। इस अभियान का नेतृत्व कमल भास्कर, मुख्य महाप्रबंधक (खान), जीओएम ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छता किट वितरित किए गए। इन किटों में डस्टबिन, बाल्टी, झाड़ू, हार्पिक, फिनोल, मग, तौलिए, डस्टर, हैंडवॉश लिक्विड और डिस्पेंसर जैसी जरूरी सामग्री शामिल की गई है। इन वस्तुओं का उद्देश्य न सिर्फ स्वच्छ वातावरण बनाए रखना है, बल्कि बच्चों और ग्रामीणों में स्वच्छता की आदत को भी बढ़ावा देना है।
सीएसआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। स्वच्छता किट की उपलब्धता से न केवल स्कूल और आंगनवाड़ी स्वच्छ रहेंगे, बल्कि बच्चों को भी स्वच्छता का महत्व समझाने में मदद मिलेगी। इससे बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सीएसआर विभाग द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही ऐसी योजनाएं स्थानीय समाज के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही हैं। यह प्रयास समाज के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment