Guwa (Sandeep Gupta) विश्वकर्मा पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को कल्याण नगर विश्वकर्मा पूजा पंडाल में भक्तिमय वातावरण के बीच महाप्रसाद भोग का भव्य आयोजन किया गया। पंडाल के संचालक अंतर्यामी महाकुड़ के नेतृत्व में सुबह से ही श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण करते नजर आए।
समिति के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। समिति सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, सब्जी, मिठाई और फल का विशेष प्रबंध किया गया था। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा भगवान से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की।

No comments:
Post a Comment