Guwa (Sandeep Gupta) झारखंड मजदूर यूनियन ने आज बुधवार शाम को बरायबुरु में यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों की अध्यक्षता में ठेका मजदूरों के साथ बैठक की गई। बैठक में कहा गया कि टाटा स्टील की विजय टू खदान पिछले 17 अगस्त से लीज नवीकरण समाप्त हो जाने के कारण बंद हो गई है। खदान बंद होने से सारंडा क्षेत्र के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और भूखे मरने की नौबत आ गई है। लोगों को जीवन यापन के लिए और कोई दूसरा साधन नहीं है। टाटा स्टील की विजय टू खदान से हजारों मजदूरों का घर में दीया जलता था, परंतु अब स्थिति ऐसी हो गई है खदान बंद होने के कारण सभी की घरों में अंधकार छा गया है।
हजारों लोग रोजगार की तलाश में अपने गांव से दूसरे राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं। खदानें रहने के कारण यहां के मजदूरों के साथ-साथ ग्रामीणों का चिकित्सा लाभ मिलता था तथा बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। रोज कमाने वाले मजदूर अब बच्चों को पढ़ाने के लिए कहां से पैसे लाएंगे। पूरे सारंडा क्षेत्र में भयावाह स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन्हीं सब कारणों को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन मजदूर एवं हजारों ग्रामीणों के साथ टाटा स्टील विजय टू खदान को खुलवाने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन को मेमोरेंडम सौंपेंगे। झारखंड मजदूर यूनियन के साथ पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा भी शामिल रहेंगे।
No comments:
Post a Comment