Guwa (Sandeep Gupta) शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को गुवा और आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सुबह से ही वन देवी मंदिर और गुवा राम नगर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में विधि-विधान से मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शांति की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि की पूजा कर रहे पंडित मलय पाणिग्राही ने कहा कि मां चंद्रघंटा की उपासना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं तथा साहस और शांति की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवी को फल, फूल, घी, दूध और विशेष भोग अर्पित किया।
साथ ही जगह-जगह भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती का आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुवा के विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। सप्तमी, अष्टमी तथा महानवमी में दुर्गा पूजा के पंडालों पर भक्तों के लिए भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी,ढोल-नगाड़ों की धुन और देवी गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और सामूहिक रूप से मां चंद्रघंटा की आराधना में शामिल होकर आस्था और एकता का परिचय दिया। नवरात्रि के इस विशेष अवसर पर पूरा क्षेत्र धार्मिक रंग में रंगा नजर आया और भक्तों ने मां से सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।


No comments:
Post a Comment