Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa गुवा शहीद स्थल का रंगा रोगन एवं तोरण द्वार व मंच लगाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी Preparations for painting Guwa Shaheed Sthal and installing arch gate and stage are going on at war level

Guwa (Sandeep Gupta) 8 सितंबर 1980 को गुवा में हुए गोलीकांड में 10 आदिवासी शहीद हो गए थे। इन शहीदों की याद में हर साल की तरह इस साल 8 सितंबर को शहीदों की श्रद्धांजलि देने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को देखते हुए सरकारी स्तर के तहत सभा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। शहीद दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस जनसभा में तकरीबन 15 हजार लोगों की पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। 8 सितंबर को विभिन्न गाड़ियों का आगमन गुवा बाजार में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 



सभी गाड़ियों को श्रद्धांजलि सभा से 5 किलोमीटर दूर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक प्रशासन के बस के द्वारा उन्हें गुवा बाजार पहुंचाया जाएगा। वही मुख्यमंत्री का आगमन हेलीकॉप्टर से होगी इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा एरोस्टिप सुरक्षा बढ़ाकर बेरिकेटेड लगाया गया है। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री दीपक बिरुवा,सांसद  जोबा मांझी के साथ कोल्हान प्रमंडल के तमाम विधायक जिसमे मझगांव विधायक निरल पूर्ति,खरसावां विधायक दशरथ गगराई,इचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व अन्य करेंगे।



कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में झारखंड राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति खासतौर से बनी रहेगी। अन्य मुहिम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुवा शहीद स्थल का रंग रोगन एवं तोरण द्वार लगाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तैयारी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि आगामी 8 सितंबर 2025 को आहूत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति गुवा में दिखेगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template