Guwa (Sandeep Gupta) गुवा एवं आसपास के क्षेत्र में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। सुबह से ही पूजा पंडालों और कार्यस्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। वही गुवा सेल खदान, वर्कशॉप और कार्यालयों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मजदूरों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर मशीनों और उपकरणों की पूजा कर कार्यस्थल की सुरक्षा और उन्नति की कामना की।
वहीं गुवा बाजार क्षेत्र में भी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाया और दिनभर ग्राहकों के बीच प्रसाद वितरण किया। पूजा पंडालों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम को श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।

No comments:
Post a Comment