Upgrade Jharkhand News. पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। माता के गीतों से चारों ओर भक्तिपूर्ण माहौल है। वहीं, इस बीच गम्हरिया व आदित्यपुर से 48 श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को उद्यमी राकेश कुमार झा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ मां वैष्णो के दर्शन हेतु जम्मू के लिए ट्रेन से रवाना हुए। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने माता का ध्वज प्रदान कर जत्था को रवाना किया।
जम्मू के लिए रवाना होने वालों में विकास राय, भुवनेश पारीख, अविनाश सिंह, अजीत कुमार सिंह, सौरभ साहू, सत्या साहू, अरुणेश सिंह, सुबोध प्रभाकर, अभिषेक कुमार, आदित्य अभिलाषा, उत्तम मिश्रा, उमेश मिश्रा, संजना झा, स्वाति पारीख, खुशबू देवी, सुचित्रा मिश्रा समेत कई महिलाएं व बच्चे शामिल थे।

No comments:
Post a Comment