Upgrade Jharkhand News. शारदीय नवरात्र के महासप्तमी के अवसर पर गुरूवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, कोलाबीरा की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। इस दौरान जय माता दी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ शामिल कुंवारी कन्याओं ने स्थानीय तालाब से कलश में पवित्र जल भरकर गाजे बाजे के साथ यात्रा करते हुए वापस दुर्गा मंदिर पहुंची जहां पंडितों ने पवित्र मंत्रोच्चरण के साथ अभिषेक व पूजा अर्चना कर कलश स्थापित किया। तत्पश्चात, सभी ने माता जगदम्बे की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इसके आयोजन में पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक साधन महतो, संरक्षक संतोष महतो, अध्यक्ष मनोहर महतो, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद महतो, प्रभाकर महतो, राजेश महतो समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment