Upgrade Jharkhand News. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वदेशी सप्ताह के तहत जन जागरण अभियान चला कर लोगों को स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान में "आत्मनिर्भर भारत के लिए जरूरी है स्वदेशी" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के सरायकेला खरसावां जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक वंदे शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे। उनके संकल्प ने समाज में सबसे आखिरी व्यक्ति के उत्थान और उनके विकास को बढ़ावा देने का काम किया। कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए पारंपरिक हुनर से स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। घरेलू उपयोग के लिए अपने मोहल्ले, शहर, राज्य फिर देशवासियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की ही खरीद-बिक्री करें।
इस मौके पर विभाग संयोजक राजकुमार शाह, पर्यावरण प्रमुख रश्मि साहू, संघर्ष वाहिनी प्रमुख विवेक कुमार, विचार विभाग प्रमुख रविकांत भगत, कोष प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, संपर्क प्रमुख प्रशांत माईती पत्रिका प्रमुख हरिशंकर शाह, व्यवसायी संजय बैठा, अरविंद कुमार सिंह, सारिका देवी, राजू शर्मा, बाबू मिश्रा,भीम सेन, मनोज सिंह, नन्दलाल शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment