Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jadugoda राखा कॉपर ताम्र खदान की आउटसोर्सिंग कंपनी साउथ बेस्ट माइनिंग लिमिटेड ने क्षेत्र को समर्पित किया मोबाइल केयर स्वास्थ्य सेवा South Best Mining Limited, the outsourcing company of Rakha Copper Mine, dedicated Mobile Care Healthcare to the region.

 


Upgrade Jharkhand News. जादूगोड़ा स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राखा कॉपर ताम्र खदान के दोबारा चालू  होने पर क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी साउथ बेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से हेल्थ केयर मोबाइल सेवा क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया। यह मोबाइल सेवा क्षेत्र सात गांव में अपनी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगी। पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा स्थित राखा कॉपर खदान वर्ष 2001 में अचानक तांबे की कीमत में आई गिरावट के बाद बंद कर दिया गया था और वहां कार्यरत 701 कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया था। इन 25 सालों में क्षेत्र के लोगों ने कई दर्द झेले। अब दुबारा यह खदान खुली है। 



इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड  के कार्यकारी निदेशक सुंदर लाल  सेठी ने कहा कि अगले डेढ़ साल बाद इस खदान से पहले डेढ़ मिलियन टन सालाना तांबा का उत्पादन होगा। बाद में इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर तीन  मिलियन तक पहुंच जाएगी।आहिस्ता आहिस्ता अन्य बंद पड़ी  तांबा खदाने भी खोली जाएगी। इससे पूर्व खदानों से पानी निकासी का कार्य जारी रहेगा, जिसमे डेढ़ साल का वक्त लगेगा। उन्होंने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा कॉपर के पूर्व कर्मचारियों के बकाया एरियर के भुगतान के बाबत कहा कि मामला कोर्ट में है, फैसला आने पर राशि लौटा दिया जाएगा। 



उन्होंने उनके परिवार के आश्रितों के कंपनी के नियोजन में हिस्सेदारी पर हामी भरी तथा कहा कि नियोजन में उनका भी स्किल्ड के आधार पर हक बनता है। बताते चले कि इस खदान के चालू होने से भले ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लेकिन कंपनी के पूर्व कर्मचारियों की लंबित एरियर भुगतान व उनके आश्रितों के नियोजन का मुद्दा समाप्त किए बैगर  कंपनी को चुनौतियां कम नहीं होगी। बहरहाल देखना यह है कि कंपनी विवादो को समाप्त कर कैसे आगे बढ़ती है और अपने उत्पादन लक्ष्य को कैसे हासिल करती है? यह आने वाले दिनों में गौर करने वाली बात होगी।


सात गांव में घूमेगी मोबाइल वैन/ मलय दरिपा-जादूगोड़ा :  राखा कॉपर ताम्र खदान की आउट सोर्सिंग साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड मलय  दरिपा  ने कहा कि ग्राम प्रधान व मुखिया के पहल  पर  कंपनी के आस _ पास के सात गांव  मसलन इंचडा, राखा कॉपर, माटीगोंडा, रुआंम  समेत अन्य गांव में मोबाइल स्वास्थ्य वैन  शुरू की गई है जो मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देगी। इस वैन में डॉक्टर व जांच   दोनों की सुविधा मिलेगी। 


कार्यक्रम में उपस्थित एच सी एल  के अधिकारी-जादूगोड़ा : इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निर्देशक श्याम सुंदर सेठी, दीपक श्रीवास्तव( प्रोजेक्ट , जी एम) कमलेश कुमार( एच आर)साकेत सिन्हा ( मैकेनिकल) एन एस झागडे वही आउट सोर्सिंग कम्पनी  साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड को ओर से  मलय दरिप्पा ( प्रोजेक्ट हेड) के अभिराम(  जी एम ( पी आर) संजय कुमार ( डी जीएम) अभय कुमार पांडे (  सीनियर मैनेजर एच आर) अभिषेक सिंह व कुमार केशव समेत मुखिया बॉबी मार्डी, ग्राम प्रधान चित्ररंजन महतो, जगदीश गोप  समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.