Upgrade Jharkhand News. रास्ते की घेराबंदी के कारण दुर्गोंत्सव के बीच जादूगोड़ा के वीर ग्राम में दो पक्षों के बीच धार्मिक तनाव उत्पन्न हो गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने वीर ग्राम के ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास की अगुवाई में जादूगोड़ा थाना प्रभारी समेत पोटका अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्वजों के श्मशान घाट और तालाब जाने के रास्ते की बांस से घेराबंदी को मुक्त कराने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गोंत्सव की भक्ति को लेकर क्षेत्र में उल्लास है। ऐसे में वीरग्राम स्थित खाता नंबर 52, प्लॉट संख्या 372 की जमीन को रैयती बताकर कुछ लोगों ने घेराबंदी कर दी है। इससे शमशान घाट और तालाब से होकर मां दुर्गा का कलश घाट जाने का रास्ता बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने बैठक कर प्रशासन को मामला सुलझाने का आग्रह किया है ताकि किसी की धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचे।

No comments:
Post a Comment