Jamshedpur (Nagendra) साकची स्थित कुश भवन में कुशवाहा संघ जमशेदपुर के तत्वाधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमे सभी उम्र वर्ग के महिला, पुरुष, युवक, युवतियां उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान महा शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर कुंदन कुमार, डॉक्टर अर्चना डोडिया एवं साकची थाना के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार वर्मा एवं संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भगत , सचिव राम कुमार सिंह , प्रोफेशर रवि शंकर मौर्या सहित अन्य अतिथियों द्वारा कुश भगवान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
रक्तदान महादान शिविर में उत्साह पूर्वक कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं को कुशवाहा संघ द्वारा गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन से रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। यह शिविर प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ जो लगातार शाम 4 बजे तक सफलता पूर्वक चलता रहा। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की रक्तदाताओं के साथ बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुशवाहा संघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की , जिनमें मुख्य रूप से गोपाल प्रसाद, संजय कुमार, प्रिंस अमित , नितीश कुशवाहा, अतुल कुमार, ,अनूप कुमार सिंह, विमल कुमार , पवन कुमार आर्या, डीके गगन , उमंग कुमार, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रामानंद भगत , राहुल प्रसाद, दीपक मेहता , राजकुमार सहित बड़ी संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिले सहित पूरे कोल्हान क्षेत्र से कुशवाहा समाज के लोग शामिल हुए।



No comments:
Post a Comment