Jamshedpur (Nagendra) यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर ने अपने वाईआई स्वास्थ्यएवं ग्रामीण पहल मे वर्टिकल्स के अंतर्गत, वाईआइ के पूर्व चेयर रोहित गोयल के पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर गोयल की स्मृति में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर एक साथ दो स्थलों पर क्रमशः रेड क्रॉस भवन, साकची तथा आर्का जैन यूनिवर्सिटी संपन्न हुआ। दोनों ही स्थानों पर जबरदस्त सहभागिता देखने को मिली और कुल 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसके साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे निवारक स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक कल्याण का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।
यह पहल न केवल श्याम सुंदर गोयल के आदर्शों एवं मूल्यों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि वाईआई जमशेदपुर की सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस अवसर पर वाईआई के सदस्य, मेडिकल टीम तथा स्वयंसेवकों ने दोनों स्थलों पर दिनभर अथक प्रयास कर सुचारू संचालन सुनिश्चित किया।
जमशेदपुर के नागरिकों, छात्रों एवं विभिन्न संगठनों ने उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लिया। मौके पर जमशेदपुर के चेयर कौशिक मोदी ने कहा कि दिवंगत श्याम सुंदर गोयल की स्मृति में इस शिविर का आयोजन हमारे लिए अत्यंत अर्थपूर्ण रहा। 151 यूनिट रक्त संग्रह जमशेदपुर के नागरिकों की करुणा और वाईआई की स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अपार सहयोग और सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर वाईआई जमशेदपुर भविष्य में भी ऐसे और व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा, जो स्वास्थ्य, सेवा और समाज पर सामूहिक प्रभाव को मजबूत बनाएं।


No comments:
Post a Comment