Jamshedpur (Nagendra) गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा में सोमवार की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ झंटू की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि युवक की जान जादू-टोना की कुप्रथा के तहत ली गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अजय बासा अपने मित्र संदीप के साथ सोमवार की रात घर से निकला था। देर रात उसकी लाश गाढ़ाबासा के पास संदिग्ध हालत में पाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी संदीप जादू-टोना के काम में शामिल रहता था और उसी ने अजय को किसी तंत्र-मंत्र के अनुष्ठान के लिए बली चढ़ा दिया। जैसे ही घटना की खबर फैली, परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वास्तविक वजह सामने आ सके। मृतक अजय बासा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता बेटा था और कुछ ही दिन पहले उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। अब बेटे की हत्या की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गाढ़ाबासा बस्ती में भारी भीड़ जमा हो गई है और पुलिस ने किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। वहीं, जादू-टोना के नाम पर इस अमानवीय कृत्य ने एक बार फिर समाज में व्याप्त अंधविश्वास की गहराई पर सवाल खड़ा कर दिया है।

No comments:
Post a Comment