Jamshedpur (Nagendra) ट्रांसपोर्ट नगर जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह सिरा ने बताया कि इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर यूनियन कार्यालय के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिनांक 17/09/2025 को 09:30 बजे सुबह विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त है एवं 1:00 बजे दोपहर के बाद भोग वितरण किया जाएगा। 19/09/2025 को दोपहर 4:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग से लेकर सुवर्णरेखा नदी घाट तक झांकी एवं घोड़े, ऊंट आदि के साथ भव्य रूप से नदी घाट में विसर्जन किया जाएगा।
20/09/2025 शनिवार को संध्या 7:00 बजे से हमारे एसोसिएशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भोजपुरी फिल्म की सुप्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी। आप समस्त शहर वासियों से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति से हमें कृतार्थ करें। हम प्रेस मीडिया के माध्यम से सभी को सूचित करना चाहते हैं कि सभी जमशेदपुर शहरवासी अक्षरा सिंह के कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

No comments:
Post a Comment