Jamshedpur (Nagendra) मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के एलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए अपने आगामी स्नातकोत्तर छात्रों के स्वागत हेतु एक जीवंत ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज में आरंभ किए गए 8 विशिष्ट स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों का स्वागत किया गया। एमटीएमसी में शुरू किए गए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में शामिल है : कार्डियक कैथेटराइज़ेशन एंड इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस ,इकोकार्डियोग्राफी,मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी,मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, क्लिनिकल साइकोलॉजी,हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट,रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी एंड डायलिसिस टेक्नोलॉजी,मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री.यह आयोजन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जो मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के तहत आरंभ होती है — यह कॉलेज मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE), मणिपाल की एक घटक इकाई है, जिसे NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्रदान किया गया है और यह एक ‘डिम्ड-टू-बी’ विश्वविद्यालय है।
कार्यक्रम की शुरुआत मणिपाल संस्थापक डॉ. टी. एम. ए. पाई को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसने पूरे आयोजन को श्रद्धा और प्रेरणा से भर दिया। एलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों और उनके परिवारों का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एमटीएमसी के प्रभारी डीन ने। इसके अतिरिक्त, कई विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, जिनमें एमटीएमसी के डायरेक्टर – एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं क्वालिटी, तथा मणिपाल कॉलेज ऑफ हेल्थ प्रोफेशन (MCHP), MAHE के डीन (ऑनलाइन) शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, व्यावसायिक नैतिकता, अनुसंधान और शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद छात्रों को कॉलेज जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई, जैसे कि अकादमिक पाठ्यक्रम, परीक्षाएं, क्लीनिक और इंटर्नशिप, अनुसंधान के अवसर, छात्रावास सुविधाएं, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ और परिसर में उपलब्ध विभिन्न सहायता प्रणालियाँ। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने एकता और गर्व का भाव जगाया।
No comments:
Post a Comment