- पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन
Jamshedpur (Nagendra) गुरूवार को श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के पहले दिन, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन (जो कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक इकाई है) द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर समाज के लगभग 400 सदस्यों ने भाग लिया और साकची बाजार स्थित श्री शिव मंदिर परिसर से एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा महाराज अग्रसेन की जय-जयकार और पूर्ण धार्मिक वातावरण के साथ प्रारंभ हुई। समाज के प्रत्येक सदस्य के हाथों में भगवा (पीले) रंग के निशान थे। बैंड पार्टी की मनोहारी धुनों ने वातावरण को और भी ऊर्जा से भर दिया। सात घोड़ों से सुसज्जित रथ, जिस पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित थी, निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा। यात्रा का समापन साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में हुआ, जहाँ महाराज अग्रसेन की आरती के साथ भव्य स्वागत और पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आरती के उपरांत स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल एवं उनकी टीम तथा सामाजिक संस्था राधा रानी मंडली द्वारा एक भक्ति पूर्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिससे अग्रसेन भवन में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम वातावरण बन गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन का रसास्वादन किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक रहा, बल्कि महाराज अग्रसेन जी के आदर्शों, समभाव, न्याय, सहयोग और समाजसेवा को पुनः स्मरण करने का एक पवित्र अवसर भी बना।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष उमेश शाह, ओमप्रकाश रिंगासिया, विजय खेमका, अरुण बकरेवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, शंभू खन्ना, सांवरमल अग्रवाल, विमल रिंगसिया, विवेक चौधरी, पंकज छाछरिया, मोहित शाह, गिरधारी खेमका, अमर अग्रवाल, कमलेश चौधरी, नरेश अग्रवाल, नरेश सिंघानिया, योगेश मोदी, अजय चेतानी, अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिव मनोज पलसानिया, अंकित अग्रवाल, एवं कविता अग्रवाल सोनारी, कविता अग्रवाल सीतारामडेरा, ममता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, शिल्पी पलसानिया, प्रियंका पोद्दार, श्री चौधरी, निधि पटवारी, सीमा सपारिया, पारुल चेतानी, निशा सिंघल, बबीता रिंगसिया , चांदनी पाडिया, मिनी शाह, श्रुति शाह समेत काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।


No comments:
Post a Comment