Jamshedpur (Nagendra) विहंगम योग संस्थान द्वारा आगामी 25 से 26 नवंबर 2025 को 102वाँ वार्षिक महोत्सव समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव के रूप में मनाएगा। उक्त बातें 8 जुबली रोड स्थित विहंगम योग संस्थान के कार्यालय में दिनांक 2 सितंबर , दिन मंगलवार को श्री नगीना सिंह सलाहकार ने प्रेसवार्ता में कही । उन्होंने कहा कि 4 सितंबर 2025 को विहंगम योग संस्थान के सद्गुरु श्रीसंत विज्ञानदेव जी महाराज बिष्टुपुर स्थित नारभेराम हंसराज स्कूल के सभागार में संध्या 5 बजे से आयोजित अध्यात्म कार्यक्रम में पधारेंगे। उक्त कार्यक्रम में विहंगम योग संस्थान के सद्गुरु उतराधिकारी संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज आध्यात्म महोत्सव की जानकारी देंगे।
उक्त अवसर पर वाराणसी में 25 हजार कुंडिय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ प्रायोजित है। श्री विज्ञानदेव जी इस कार्यक्रम के निमित जन जागरण अभियान पर हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज विहंगम योग मानव जीवन के शांति पूर्ण विकास में विहंगम योग की आवश्यकता पर प्रकाश डालेगें। संतश्री दिनांक 1 सितंबर से 7 सितंबर तक झारखंड प्रवास पर हैं और रामगढ़ से सीधे 4 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे। अगले दिन रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। सलाहकार नगीना सिंह ने जमशेदपुरवासियों से उक्त अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। इस कार्यक्रम में 4 सितंबर को पूरे कोल्हान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण नारभेराम हंसराज स्कूल बिष्टुपुर में भाग लेंगे। प्रेसवार्ता में नगीना सिंह के साथ शंभू पंडित कार्यक्रम प्रभारी सह सरायकेला खरसावां संयोजक, विजेंद्र उपाध्याय संयोजक पूर्वी सिंहभूम , रवि सिंह समाज कल्याण दक्षिण झारखंड, रोहित कुमार, संदीप रंजन , महावीर विद्यार्थी , नागेन्द्र शर्मा , सुशील शर्मा, एन के सिंह कुबेर शर्मा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment