Jamshedpur (Nagendra) बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित वर्मामाइंस मेला 2025 का आज भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन होते ही मेले में लगे सभी झूले और मनोरंजक गतिविधियों की शुरुआत हो गई। यह मेला पिछले 48 वर्षों से दुर्गा पूजा के साथ पारंपरिक रूप से आयोजित किया जा रहा है और जमशेदपुर के प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों में इसकी अहम भूमिका रही है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, करतब, खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले मनोरंजन के साधनों की भरमार है।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ समिति के कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, चिंटू सिंह, शंकर सिंह, सूरज सिंह, चंदन उपाध्याय एवं शंभू प्रसाद के करकमलों द्वारा हुआ। इन सभी ने मेले के शांतिपूर्ण आयोजन और वर्षों से चली आ रही परंपरा को बनाए रखने पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर महिला सदस्यों में लक्ष्मी यादव और कैलाशपति मिश्रा तथा पूर्व सदस्यों में राजकुमार,भीम, संतोष सिंह, रितेश झा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मेला आयोजन में अपने सक्रिय योगदान से आयोजन को सफल बनाया।
पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया -बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाए गए भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को किया गया । इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपने कर कमलों से पूजा पंडाल का उद्घाटन किए। उद्घाटन समारोह में रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को विकास की दिशा में आगे ले जाना है और मां दुर्गा हमें नारी सम्मान का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और सद्भाव का पर्व है, जो समाज में एकता का संदेश देता है। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा रही । इस अवसर पर जमशेदपुर के पूर्व एसपी कमल किशोर, पूर्वी सिंहभूम भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, उमेश सिंह, सूरज सिंह, चिंटू सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment