Jamshedpur (Nagendra) वन प्रमंडल एवं टाटा स्टील जुलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे आगामी 5 अक्टूबर को रन फ़ॉर गजराज दलमा मेराथन का आयोजन किया जा रहा है । 16 किलोमीटर लम्बा इस मेराथन दौड़ का आयोजन शहरबेड़ा स्थित फुटबाल मैदान से शुरू होगा जो दलमा पहाड़ के तराई इलाकों से होते हुए वापस फुटबाल मैदान मे आकर समाप्त होगा।
जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। इसमें प्रथम पांच विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा। हथियों के संरक्षण के सन्देश को लेकर यह दौड़ निकाली जाएगी। 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह मानाने के क्रम मे इसका आयोजन किया जा रहा है। जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा कि वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेराथन दौड़ मे जुड़े और इस प्रयास को सफलता प्रदान करें।

No comments:
Post a Comment