Jamshedpur (Nagendra) यूनाइटेड क्लब, जमशेदपुर के प्रबंधन और कैंटीन, होटल एवं रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने 20 सितंबर 2025 को वार्षिक बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत अधिकतम बोनस राशि ₹55,817/- और न्यूनतम बोनस राशि ₹26,042/- है। प्रबंधन की ओर से, यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष प्रबल घोष और यूनियन की ओर से कैंटीन, होटल एवं रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर रंजन के. सिंह, कुमार गोपाल, मनीष के. श्रीवास्तव, श्रीमती मनसावी दुआ राय और मोहम्मद शामिल थे , वहीं प्रबंधन की ओर से परवेज़ उपस्थित थे, जबकि यूनियन की ओर से बी.के. डिंडा, ददन सिंह, माधव हरपाल और राजू सोना उपस्थित थे। समझौते के दौरान यह सहमति हुई कि कर्मचारियों को बोनस राशि 25 सितंबर 2025 तक या उससे पहले भुगतान कर दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment