Jamshedpur (Nagendra) सोनारी मैरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रिट्रीट सेंटर यूनिवर्सल पीस पैलेस में नवरात्रि के पावन अवसर पर देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भूतनाथ मंदिर के सेक्रेटरी बिनु दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नाट्य प्रस्तुति महिषासुर मर्दिनी l सभी देवियों की चैतन्य मूर्ति भक्तगणों को आशीष प्रदान करती हुई नजर आई।
आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें यह समझाया जा रहा था कि कलयुग के अंत में जब हर एक आत्मा अपने अंदर विराजमान आसुरी वृत्तियों से स्वयं ही इतना परेशान हो जाती है तो देवियों का आवाहन करती है अर्थात अपने अंदर की दिव्य गुणों को जगाती है। संध्या काल के समय देवी मां की आरती भी हुई। यह चैतन्य झांकी अष्टमी के दिन भी लगाई जाएगी जिसमें सभी दुर्गा मां के भक्त उनके दर्शन करने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
कल शाम 7:30 से 8:30 भोग वितरण भी होगा। ब्रह्मा कुमारीज की सभी सेवा के दो में राजयोग मेडिटेशन निःशुल्क सिखाया जाता है । यह कोर्स प्रतिदिन 1 घंटे का है जिसमें कोई भी आकर मेडिटेशन करना निःशुल्क रूप से सीख सकता है।

No comments:
Post a Comment