Jamshedpur (Nagendra) आस्था ट्विन सिटी में केंद्रीय पूजा समिति के माँ दुर्गा के भव्य पंडाल का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा किया गया। वहीं मौके पर अनुरंजन किस्पोट्टा ने मां के चरणो मे शीश झुका कर पूरे प्रदेश में शांति और खुशहाली हेतु विशेष पूजा कर सभी से शांति पूर्ण पूजा मनाने की अपील किए। उक्त अवसर पर पूजा समिति के पूर्व डीएसपी झारखंड सरकार कमल किशोर ने लोगों से मातृशक्ति अलग अलग रूप और उनकी विशेषताएं और उनके दिए विचारो के साथ उनके संदेश को अमल कर दुर्गोत्सव मनाने की अपील की।
उद्घघाटनकर्ता के साथ अतिथि के रूप में सुनील चौधरी सिटी डीएसपी , मनोज ठाकुर डीएसपी सी.सी.आर , जमशेदपुर के समाजसेवी दिग्विजय सिंह, मनोज मिश्रा, एस के मुखर्जी, अजय सिंह, भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी उपस्थित रहे , जिन्हे समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पे सभी ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के द्वारा माता रानी के जागरण में कृष्ण मूर्ति और टीम के द्वार भक्तो को माता रानी के भजन से झुमाया गया।
पूजा समिति के अध्यक्ष बबन सिंह, अशोक सिंह, संजय मित्रा, राजेश सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजीव सिंह, भारत प्रियदर्शी, संजय झा, अर्नब, बिजय, अयान, अभिषेक, आशीष सेचदेवा, अभय सिंह, रितेश, जे पी सिंह, आलोक सिन्हा, प्रशांत सिंह, नितिन, मदन मोहन दास, शिवानंद सिंह ,अश्वनी सिंह, बीके सिंह, ओ.पी.सिंह, धनंजय, विक्रम, अभिनव, गिरीश इंगोल, मुकेश प्रसाद, महिलाएं ,बच्चे और सभी आस्था ट्विनसिटी निवासी ने भाग लिया। पूजा समिति के सदसियों ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यों कर्मों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । पूजा समिति अपना 11 वर्ष मना रही है l


No comments:
Post a Comment