Jamshedpur (Nagendra) केपीएस कदमा में दुर्गा पूजा समारोह बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों, देवी दुर्गा के प्रति श्रद्धा और हमारी परंपराओं पर गर्व की भावना का संचार करना था। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा भक्ति, आनंद और रचनात्मकता को दर्शाते हुए बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आगे बढ़ा। छात्रों द्वारा दिव्य मंत्रों के साथ देवी दुर्गा का आह्वान किया गया। देवी दुर्गा के नौ रूपों, उनके महत्व और प्रतीकात्मक शक्ति का जीवन्त चित्रण प्रस्तुत किया गया।
स्कूल के गायक मंडली द्वारा मधुर भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक रमणीय नृत्य प्रदर्शन के साथ खुशी फैलाई। वहीं एक छात्र ने दुर्गा पूजा के महत्व और मूल्यों पर भावपूर्ण भाषण दिया। बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने वाला ऊर्जावान और सुंदर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापिका ने परंपरा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक शब्द कहे।
वहीं एक और छात्र ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस कार्यक्रम में अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों में श्रीमती शर्मिला मुखर्जी एवं श्रीमती अलामेलु रविशंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment