Jamshedpur (Nagendra) आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल को आज देर शाम दर्शकों के लिए खोल दिया गया. वहीं, आज देर शाम से मेला की विधिवत शुरुआत हुई। पंडाल का उद्घाटन पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार तथा आर के सिन्हा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया । उल्लेखनीय है कि श्री श्री दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा वर्ष-1973 से प्रतिवर्ष यहाँ पारंपरिक तरीके से पूजा समारोह आहूत किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने किया । इस दौरान झारग्राम से आए अंजली महतो एंड टीम के कलाकारों द्वारा झूमूर् संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के अध्यक्ष अशोक महतो उर्फ लालटू महतो ने किया। मौके पर नगर निगम की पूर्व पार्षद राजरानी महतो, रितेन महतो, मनोज मंडल बस्ता, छुटून महतो, दीपक प्रमाणिक, मनसा महतो, सोनू मंडल, गुरजीत सिंह, सम्राट मंडल आदि लगे उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment