Upgrade Jharkhand News. बागबेड़ा स्थित काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज की ओर से दिवंगत सदस्य कृष्णा पात्रों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाज के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में सदस्य तथा स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत मौन व्रत से की गई। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों और समाज के सदस्यों ने दिवंगत कृष्णा पात्रों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि कृष्णा पात्रों समाज के एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता थे। उनकी ईमानदारी, सामाजिक चेतना और निःस्वार्थ सेवा भाव ने समाज को नई दिशा प्रदान की। श्रद्धांजलि सभा का मुख्य उद्देश्य उनके आदर्शों को याद कर समाज को और अधिक एकजुट तथा जागरूक बनाना है।
सभा में वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और समाजहित में किए गए कार्यों को विस्तार से याद किया। उन्होंने कहा कि कृष्णा पात्रों ने हमेशा समाज की बेहतरीन दिशा में ले जाने का कार्य किया और लोगों को एकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थापक उमाकांत दास, संरक्षक कार्तिक पात्रों, केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पात्रों, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र दास, जिला सचिव बनारस दास, प्रखंड संगठन सचिव रत्नाकर पात्रों, प्रखंड सचिव आकाश दास, पंचायत अध्यक्ष लाल तांती और समाजसेवी राकेश पात्रों सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए समाज को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज के अलावा आसपास के मुहल्लों और गांवों से भी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति और समाज की एकता व प्रगति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।

No comments:
Post a Comment