Jamshedpur (Nagendra) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन आज दोपहर समाई अचानक घुनिया बस्ती, आदित्यपुर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल लिया और स्थानीय समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की पूर्व मुख्यमंत्री मनसा पूजा के समापन के बाद यहां पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री को मनसा पूजा के उद्घाटन समारोह में शामिल होना था।
परन्तु अत्यधिक व्यस्तता की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने पर बस्तीवासियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर वकील सोरेन, चंचल गोस्वामी, बबलू सोरेन, सनद आचार्य, गुरु प्रसाद महतो, हरेन घुनिया, वकील सोरेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment