Jamshedpur (Nagendra) रानीकुदर स्थित हिंद क्लब के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर पूजा कमिटी के पदाधिकारी नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माता का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन के थीम पर बने यह उत्कृष्ठ पूजा पंडाल लोगों में देश भक्ति का संदेश देने का काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष ताकत भारत का मनोबल तोड़ने और देश में अशांति फैलाने की कोशिश करती रहती है। जिसका मुंह तोड़ जवाब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिया गया।
ऐसे लोगों को हमारी सेना ने कुचल कर रख दिया है, नेस्तनाबूद कर दिया है। जो भी शक्ति भारत को कमजोर करने की कोशिश करेगी, उसे विध्वंस कर दिया जाएगा। इसी को थीम बनाकर रानी कुदर हिंद क्लब द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई है, ताकि भविष्य में हम किसी प्रकार की खतरा से निपटने के लिए सतर्क रहें । उन्होंने कहा कि माता रानी सबको आरोग्य, सुख, समृद्धि, शांति दे। माता का आशीर्वाद हमेशा सब पर बनी रहे और आगे भी आशीर्वाद बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों लोग भारतीय जीवन दर्शन का आनंद लें, साथ ही अपने दायित्व का बोध करते हुए राष्ट्र के निर्माण में भी भाग लें। बरेली वाली घटना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहती है, जो भारत के लोगों ने देखा है। इसीलिए हमें प्रत्येक चीज का आगे भी ध्यान रखना होगा। पंडाल उद्घाटन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही।

No comments:
Post a Comment