Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur तुलसी भवन द्वारा राष्ट्र भाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी शिक्षक कार्यशाला सह हिन्दी शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न Hindi teacher workshop cum Hindi teacher honor ceremony organized by Tulsi Bhawan on the occasion of National Language Hindi Day.

 


Jamshedpur (Nagendra) सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय हिन्दी शिक्षक कार्यशाला आयोजित की गई । इसमें 'आधुनिक शिक्षक और रुचिकर हिन्दी शिक्षण' तथा 'हिन्दी शिक्षण का औचित्य और भाषा संवर्धन'  विषय पर सत्र विशेषज्ञ डाॅo मोनिका उप्पल एवं डाॅ० जंग बहादुर पाण्डेय ने सरल तरीके से समझाते हुए अपना संबोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के दोनों सत्रों में समन्वयक की भूमिका में साहित्य समिति के सुरेश चन्द्र झा एवं डाॅo मुदिता चंद्रा रहे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति की पूनम महानंद ने की । मंच पर अतिथि द्वय अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डाॅo अंगद तिवारी एवं उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे उपस्थित थे।


इस अवसर पर संस्थान की ओर से दी जाने वाली 'श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान'  इस वर्ष साकची हाई स्कूल के सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षक एवं शहर के वरिष्ठ कवि श्री शेषनाथ सिंह शरद को दिया गया। इसके अन्तर्गत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र तथा ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई ।  सम्मान प्राप्त करने के पश्चात  श्री शरद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तुलसी भवन प्रबंधन ने जो मुझे इस सम्मान के लिए चयन किया है, मैं सह्रदयता से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। 


 कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद उपासना सिन्हा के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत वक्तव्य संस्थान मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद ने दिया। कार्यक्रम के अंत में नगर के 30 विद्यालयों से पधारे 64 शिक्षक - शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्र , उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



मौके पर डाॅ० रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित' , अरुणा भूषण शास्त्री, प्रसन्न वदन मेहता, डाॅ० अनिता निधि, उमा पाण्डेय, शेषनाथ सिंह 'शरद' , पूनम सिंह, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा,  जितेश तिवारी, उपासना सिन्हा,  सुरेश चंद्र झा, मुदिता चंद्रा, राजेंद्र साह राज, पूनम सिंह, नीलम पेड़ीवाल, डाॅo उदय प्रताप हयात, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, बलविंदर सिंह, अशोक पाठक स्नेही, मनीष सिंह वंदन सहित दर्जनों  साहित्यकारों की उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.